Hindi News Paper Online by Laharen Aaj Ki

Laharen Aaj Ki is Leading Hindi News Paper and Online Hindi News Provider in Delhi NCR - laharenaajki.com

Kon Banega Pradhan Manti by Laharen Aaj Ki

Know how will be Prime Minster through Servey by Laharen Aaj Ki and Get update yourself all latest news about Political News.

Bollywood News in Hindi by Laharen Aaj Ki

Keep Update yourself Bollywood News in hindi by Laharen Aaj Ki, Get News Updates daily via laharenaajki.com

Know Who is Best Actor in Bollywood by Laharen Aaj Ki

Read our Bollywood News and keep update your self about Bollywood News in Hindi by Laharen Aaj Ki.

Latest News of Delhi NCR by Laharen Aaj Ki

Laharen Aaj ki is a great source for getting Update yourself latest Delhi NCR News in Hindi by Laharen Aaj Ki.

Saturday 8 March 2014

आज भी गंदगी मे रहने को मजबुर चौड़ा गाॅव
नोएडा । नोएडा का सेक्टर-22 चौड़ा गाॅव समस्याओं से घिरा हुआ है। इस पर अधिकारियों द्वारा ध्यान न देने से यहां के लोग उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। दिन प्रतिदिन दिक्कतें बढ़ती ही जा रही हैं। ग्रामवासियों ने समस्याओं और अव्यवस्थाओं की से संबधित प्राधीकरण विभागों से कई बार गुहार लगा चुके हैं। लेकिन आज तक ध्यान न देने से उनमें भारी रोश है। ग्रामवाशियों को बदतर सफाई व सुरक्षा व्यवस्था, जगह-जगह से टूटी सड़कें, बंद नालियां, पडे भूखंड, दूषित जलापूर्ति, अतिक्रमण, समस्याओं से जूझना पड रहा है। ग्रामप्रधान व गाॅव बी.डी. सी. का आरोप है कि प्राधिकरण के संबंधित विभागों में शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। --------- समस्याएं जगह-जगह से टूटी हैं सडकें-- गाॅव में सडकों को बने वर्षो हो गए हैं। इससे सडक जगह-जगह से उखड चुकी हैं। जिससे पैदल चलने वाले लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। सडकों का मरम्मत कार्य भी अधूरा पडा है। बावजूद सडकों के निर्माण की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गोपल गोड़ ------- खाली भूखंड, बढी सिरदर्दी-- गाॅव के आस पास काफी संख्या में भूखंड खाली पडे हैं। इसमें से कुछ भूखंडों पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है और कुछ में बडी-बडी झुग्गीयां डाल ली है। इन झुग्गीयो की वजह से गंदगी कबाडीयो और चोरो का भय रहता है। इससे लोग अपने घर में ही असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। शर्मा जी ------- सप्लाई के पानी की गुणवत्ता बहुत खराब है। प्रेशर भी काफी कम है। बावजूद पानी की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पडता है। -पुनीत शुक्लो -------- गाॅव में बिजली के तार खुले हैं। इससे तेज हवा चलने पर स्पार्किंग का खतरा बना रहता है। विभाग द्वारा अंडर ग्राउंड केबल बिछाने की बात कही जाती है। हकीकत में कोई काम शुरू नहीं हो रहा है। -सुमीत कुमार अधिकांश नालियां कूडा व मलवे से बंद पडी हैं। इससे गंदे पानी की निकासी नहीं हो पाती। कूडे में चूहों ने अपना बिल बना लिया है, जो लोगों के घरों में घुस जाते हैं। -मोनू शर्मा बिजली के तारों के अलावा केबल टीवी के तारों का भी जाल फैला है। खसेंट्रल पार्क में लगी हाईमास्ट लाइट के खंभों के चारों तरफ गढ्डा बना हुआ है। दिन में भी स्ट्रीट लाइट जलती रहती है। -भजनी प्रधान -------- गाॅव बी.डी. सी. का आरोप है कि नालियों मे महीनों से जाम गंदे पानी के कारण यहां पर मलैरियाई मच्छरों का प्रकोप भी सालों साल बना रहता है। जिसकी वजह से हमे हमेशा बिमार होने का खतरा बना रहता है। महीनो नालीया साफ ना होने के कारण बरसात के दिनो मे नालियो का गंदा पानी घरों मे प्रवेश कर जाता है। मागें राम ने बताया कि सफाई कर्मचारी किसी की बाम नही सुनते है। नालीयो के उपर -उपर से पिन्नी निकाल कर चले जाते है। महीनो तक मिटटी नही निकालते है। लहरें आज कीे का सुझाव -सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए। -टूटी सड़क की मरम्मत हो। -अतिक्रमण हटाया जाए। -आवारा पशुओं को कही खाली जगह मे बाॅधी जाय । -शुद्ध जलापूर्ति नियमित की जाए। -पानी का प्रेशर व समय बढ़ाया जाए।

Sunday 23 February 2014

गंभीर रूप से घायल हुये स्कूल के बच्चे

गे्रटर नोएडा। गुरूवार कोतवाली सेक्टर-31, 25 चैराहे के पास एक निजी स्कूल बस और एक बेकाबू डंपर की आपसी भिडत में एक दर्जन स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल से मौका पाकर आरोपी चालक डंपर लेकर फरार हो गया। कोतवाली सेक्टर-20 क्षेत्र के 31-25 चैराहे के पास गुरूवार सुबह हुआ हादसा इतना भयानक था कि बस डिवाइडर को तोडती हुई दूसरी तरफ जा पहुंची। स्कूल बस 5, 10 और 15 साल के बच्चों को सेक्टर -37 लेकर जा रही थी। बस में सवार सुनील अनुराग सिंह रावत समेत करीब एक दर्जन बच्चे गंभीर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उनकी बिगडती हालत को देखते हुए बाद में उन्हें उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जिसमें दो की हालत नाजुक बनी हुई हैं। उन्हें आईसीयू में रखा गया है। बाकियों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

अब वो होगा जो ईश्वर चहेगा


विशव विद्यालय मे नोएडा क्षेत्रवसीयो के लिए दो दिन से चल रहा एक विषेश कार्यक्रम आयेजित किया गया।यह कार्यक्रम मनुष्य की आत्मायो और वातावरण मे शान्ति स्थापित करने के लिए आयोजन किया गया । इसका सचंालन नोएडा सेवा कैन्द्र की संचालिका राजयोगीनी बी के शील ने के किया । इस कार्यक्रम मे लगभग सात सौ युवक युवतियो ने भाग लिया । ब्रह्नम्माकुमारी मुख्यालय से आये योग तपस्वी ए बी राजयोगी बी के सुर्य एवं राजयोगनी बी के गीता ने इस कार्यक्रम की सोभा बदाई ।योगीराज बी के सुर्य ने बताया कि इन दो दिनो के कार्यक्रम मे सभी ने चारो तरफ से मन बुद्वि को हटाकर सुख शान्ति ईश्वर मे लगाकर आन्नदमय स्थित का अन्नद लिया साथ मे ज्ञान योग का अनमोल रत्न ग्रहन किया । इस कार्यक्रम मे आये सभी युवक युवतीयो ने आज के दुख अशांत वातावरण को समय -प्रतिसमय सुद्व करना बहुत जरुरी है। जिससे कि सभी लोग प्रेम सुख शान्ति से अपना जीवन व्यतित कर सके ।